सिबिल स्कोर तुरंत कैसे सुधारें – ये 5 Tricks बैंक नहीं बताएंगें – CIBIL Score Turant Kaise Sudhare !

CIBIL Score Turant Kaise Sudhare :- हम बहुत सारी ऐसी गलती करते थे जिसकी वजह से हमारा सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।  दोस्तों इस Article में हमनें सिबिल स्कोर तुरंत कैसे सुधारें इसके लिए हमनें 2 कारगर तरीको के बारें में बात की हैं।

जब लोगो का सिबिल स्कोर कम या खराब हो जाता हैं तो लोग ये जानना चाहते है की अब सिबिल स्कोर तुरंत कैसे सुधारें और इसके लिए हमें क्या करना चाहिए।

दोस्तों आपको यह पता ही होगा कोई भी चीज़ लोन पर लेने के लिए या फिर Finance कराने के लिए हमारा सिबिल स्कोरअच्छा होना कितना जरूरी है?

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब रहेगा तो आपको कोई भी Bank or Finance Company लोन देनें से मना कर देगी ।

Content of Article

सिबिल स्कोर तुरंत कैसे सुधारें । CIBIL Score Turant Kaise Sudhare

दोस्तों अगर एक बार आपका CIBIL score खराब हो गया तो उसे अच्छा बनाने में टाइम लगता है।

अचानक से ठीक नहीं होता है तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने सिबिल स्कोर को खराब ना होने दें।उसे अच्छा बना के रखे।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों मुझे नहीं लगता हैं की किसी को बतानें की जरूरत हैं की सिबिल स्कोर क्या है।

फिर भी बता देता हूँ – Future में अगर आपको कोई भी जरूरत लगी और आपको Loan लेना पड़ता हैं तो आपका अच्छा सिबिल स्कोर ही आपके काम आएगा।

सिबिल स्कोर का क्या मतलब है?

CIBIL का फुल फॉर्म (Credit Information Bureau (India) Limited) होता हैं। TransUnion CIBIL Limited एक क्रेडिट Information and Operating कंपनी हैं।

जिसका काम सभी Individual and Business का Credit Record and Information Maintain करना हैं।

जो Unique Pan Card Number द्वारा Trigger किया जाता हैं। जो की 10 Digit का पैन कार्ड पर अंकित होता हैं और सिबिल स्कोर 3 Digit का होता हैं।

इसके लिए सिबिल स्कोर कैसे सुधारे इसे जान लेना बहुत जरूरी हैं। तो चलिए देखते है की हम खराब सिबिल स्कोर को जल्दी कैसे ठीक कर सकते हैं?

खराब सिबिल स्कोर के परिणाम क्या होते हैं? 

दोस्तों खराब सिबिल स्कोर होने पर मैं ये नहीं बोलता हूँ कि आपको लोन नहीं मिलेगा। लोन तो मिलेगा लेकिन आप बहुत कुछ खो देंगे।

जिसका फायदा बैंक उठाएगी। और अगर आप लोन Apply भी करते हो तो हो सकता है कि आपको कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।

क्योंकि उस समय पर आपकी मजबूरी होगी।

Image

जब तक आप कोई लोन Serve नहीं करोगे तब तक आपका सिबिल स्कोर ठीक नहीं होगा। बस इसी का फायदा बैंक उठाएगी और आपको कुछ इस तरह का की दिक्कतें Face करनी पड़ सकती हैं जैसे कि :-

  • Loan Rejection
  • Delay In Approval
  • Not Preferred Bank/NBFC
  • High Interest Rate Etc.

दोस्तों ये कुछ ऐसी Problem है जो आमतौर पर लोगों का खराब सिबिल स्कोर होने पर होती है। ऐसी और भी बहुत सारी Problem Face करनी पड़ सकती है।

तो अभी आप समझ गए होंगे की सिबिल स्कोर अच्छा होना कितना जरूरी है?

सिबिल स्कोर खराब होने पर क्या करें? 100% कारगर तरीका 

दोस्त जैसा की आप सभी लोग जानते हैं की सिबिल स्कोर अच्छा होना कितना ज्यादा जरूरी है? तो इस लेख में , मैं आपको सिबिल स्कोर कैसे सुधारे इसके बारें में दो बहुत कारगर तरीके बताऊँगा।

जिसे अपनाकर आप अपना सिबिल स्कोर जल्दी ठीक कर सकते हो।

  • Loan Repayment
  • Credit Cards

दोस्तों मैं खुद होम लोन सेक्टर में काम करता हूँ तो मुझे पता है ये दोनों ही तरीका बहुत कारगर हैं।

जो आपका सिबिल स्कोर अच्छा करने में आप का बहुत सहयोग करेंगे। तो चलिए हम इसके बारें में बारीकी से समझते हैं।

Loan Repayment से सिबिल स्कोर तुरंत कैसे सुधारें

दोस्तों बहुत बार क्या होता है हमारे बहुत से लोन चलते रहते हैं जैसे Home Loan, Personal Loan और कोई लोन की अगर EMI जा रही है।

तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना चाहिए :-

  • पहले तो चल रहे loan की EMI Bounce न होने दे।
  • अगर आप Capable हैं तो कोई छोटा लोन ले और उसकी EMI टाइम से भरे
  • EMI को Auto ECS रखें कभी भी Manually न Pay करें
  • Loan बहुत जिम्मेदारी के साथ लोन लें , जितना आप आराम से Pay कर सके।
  • कोशिश करें कि Unsecured loan ना लें
  • Repayment History में जितना आप सुधार करेंगे तो सिबिल स्कोर धीरे धीरे बढ़ेगा और ठीक हो जायेगा।
  • कोशिश करें की joined Loan ले इससे EMI भरने में मदद मिलेगी और EMI Bounce होने से बचेंगी।
  • किसी दोस्त या रिश्तेदार के Loan में Guarantor or Co-Applicant न बने ।
  • अगर सामने वाले ने EMI Pay नहीं किया तो आपका CIBIL Score ख़राब हो जायेगा।

तो दोस्तों ये 2 Step आपके ख़राब सिबिल स्कोर को ठीक करने में आपकी मदद करेंगे।

इसके आलावा और कोई ज्यादा कारगर रास्ता नहीं है आपका ख़राब सिबिल स्कोर ठीक करने का।

Credit Cards से सिबिल स्कोर तुरंत कैसे सुधारें

दोस्तों सिबिल खराब होने का सबसे बड़ा कारण है क्रेडिट कार्ड। हम क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं।

और जब क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। बहुत बार जरूरी न होनें पर भी हम उससे Shopping एवं अन्य जगह खर्च करते हैं।

कभी कभी हमारे पास पैसे न होने के वजह से उसका पार्ट पेमेंट करते है या पेमेंट में Delay करते है या फिर , उसका पेमेंट ही नहीं करते हैं।

ऐसे बहुत से कारण हैं। जिसकी वजह हमारा क्रेडिट स्कोर तेजी से खराब हो जाता है।

New क्रेडिट कार्ड को ऐसे करें सही से इस्तेमाल – Smart Tips

और इसका Impact हमारे Credit History पर पड़ता है और हमारी Credit History ख़राब हो जाती हैं।

लेकिन अगर आप जल्दी सिबिल स्कोर सुधारना चाहते हैं तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड पर ध्यान देना चाहिए।

इसकी Payment समय से पहले या Maximum Auto Debit रखें।

क्रेडिट कार्ड का Payment अगर समय से पहले करेंगे हो आपका सिबिल स्कोर जल्दी ठीक हो जायेगा। और यह बहुत ही कारगर तरीका हैं।Manually क्रेडिट कार्ड Payment Avoid करें।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे किया जाता है?

तो ऐसे में जरूरी है कि आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें:-

  • दोस्तों अपने Credit Score की जानकारी रखें ।
  • क्रेडिट कार्ड का उतना ही इस्तेमाल करे जिसकी आप Full Payment कर पाएं।
  • उससे अधिक इस्तेमाल न करें। क्रेडिट कार्ड की खर्च सीमा तय करें।
  • कभी भी क्रेडिट कार्ड की Minimum Due Amount पे ना करे। हमेशा Full Payment करें।
  • क्रेडिट कार्ड का Payment करते समय Late न करें टाइम पर Payment करें।
  • कोशिश करें कि क्रेडिट कार्ड की पूरी Limit ना खत्म करें। Limit के अंदर ही उसका इस्तेमाल करें।

दोस्तों क्रेडिट कार्ड के लिए बार बार Apply न करें। ऐसी परिस्थिति में भी आपके क्रेडिट स्कोर पर फर्क पड़ता है  आपके Credit History में

Enquiry दिखाती है। जिससे ये पता चलता है कीआपने कितनी बार क्रेडिट कार्ड के लिए Apply किया है। जो की अच्छी बात बिलकुल भी नहीं हैं।

New Users के लिए क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल

दोस्तों क्रेडिट कार्ड में सबसे ज्यादा Interest Rate लगते हैं। तो 1-2 Credit Card से ज्यादा क्रेडिट कार्ड अपने पास न रखें।

अगर आपके क्रेडिट कार्ड का Outstanding Amount ज्यादा है और एक बार में आप Full Payment नहीं कर सकते तो उसको आप EMI में Convert कर लें।

New क्रेडिट कार्ड को ऐसे करें सही से इस्तेमाल – Smart Tips

अगर आप जानना चाहते है की सिबिल स्कोर कैसे सुधारे और जल्दी से कम सिबिल स्कोर ठीक करना है तो आप Credit Card का इस्तेमाल करना सीख लीजिए।

कार्ड का इस्तेमाल अगर आप सही से करेंगे तो जैसा की मैंने बताया की यह बहुत ही तेजी से काम करता है और बहुत ही कारगर तरीका हैं।

सिबिल स्कोर कितने दिन में ठीक होता है? 

दोस्तों सिबिल स्कोर अच्छा रखना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि एक बार सिबिल स्कोर खराब हो जाता हैं तो उसे सही करने में बहुत समय लग जाता हैं।

ये आपको तब पता चलता हैं जब आपका Loan Reject हो जाता हैं। या सिबिल स्कोर कम होने की कारण आपको अधिक Interest Rate बैंक चार्ज करता हैं।

Generally, कम सिबिल स्कोर अपडेट होने में 30-45 या उससे भी ज्यादा समय लग सकता हैं।

लेकिन इसे खराब होने में समय नहीं लगता हैं। जैसा की कहा जाता हैं कि कोई चीज़ बनाने में समय लगता हैं लेकिन बिगाड़ने में समय नहीं लगता हैं।

बस एक क्रेडिट कार्ड का Payment करना बंद कर दीजिये या फिर एक लोन की EMI Bounce करके देखिये।

Collection Team के लोग और उनके Call आपको परेशान तो करेंगे ही और आपका सिबिल स्कोर खराब हो ही जायेगा।

तो दोस्तों अपना सिबिल स्कोर अच्छा बनाए रखें। और अगर आप जानना चाहतें है की जल्दी सिबिल स्कोर कैसे सुधारे तो अपने क्रेडिट कार्ड और लोन की EMI पर ध्यान दीजिए।

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

दोस्तों ऊपर दी हुई Table से आप पता लगा सकतें हैं कि एक अच्छा सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए। और आपका सिबिल स्कोर कितना हैं।

अगर आपका Credit Score कम है या खराब है और आपको लोन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

दोस्तों आमतौर पर छोटे – मोठे लोन तो हमे कम सिबिल स्कोर पर भी मिल जाते हैं हालाकिं यो और भी खतरनाक होते हैं ।

लेकिन जब होम लोन जैसे बड़े लोन की Request करते हैं तो हमारी Request ख़राब या कम सिबिल स्कोर होने के वजह से रोक दी जाती हैं।

इसलिए किसी भी लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए इसे जानना बहुत जरूरी है और उसी के हिसाब से अपना स्कोर हमेशा अच्छा बनाने की कोशिश करें।

700 के ऊपर का सिबिल स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता हैं। तो आपको सिबिल स्कोर कैसे सुधारे इस पर विचार करना चाहिए।

बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये समझ आ गया होगा की सिबिल स्कोर कैसे सुधारे और इसके साथ हम सिबिल स्कोर की Range को भी देख लेतें हैं।

जिससे आपको एक Idea लग सके की सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए और आपको अच्छा और खराब सिबिल समझने में मदद मिलेगी।

CIBIL Score  Remark
300 – 550 इसका मतलब हैं की आपका सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा ख़राब हैं। अब आपको कोई Loan, Credit Card मिलाने की संभावना न के बराबर हैं।
550 – 700 इसका मतलब हैं की आपका सिबिल स्कोर कम है Improvement का जरूरत है Risky Profile हैं।
700 – 800 इसका मतलब हैं की आपका सिबिल स्कोर ठीक हैं आपने अपना रिकॉर्ड अच्छा Maintain किया है।
800 – 900 इसका मतलब हैं की आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा हैं आपको कोई भी लोन असानी से मिल जायेगा।

दोस्तों आपको इस Table से एक अंदाजा लग जायेगा की आपको अपना सिबिल स्कोर क्या रखना हैं।

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

दोस्तों आपको अपने सिबिल स्कोर की जानकारी रखनी चाहिए। इसके लिए जब भी आप किसी लोन के लिए अप्लाई करें तो अपना CIBIL Detail लेना चाहिए।

आप इसे ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।

लेकिन CIBIL Detail आपको बार बार चेक भी नहीं करना हैं इससे भी आपके सिबिल स्कोर पर फर्क पड़ सकता हैं। और आपका स्कोर कम हो सकता हैं।

दोस्तों अभी के समय पर कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जहाँ से आप अपनी CIBIL Detail निकाल सकतें हैं।

अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें इसके लिए आप Policy bazaar और इसके जैसी कई Website और Tools मार्किट में available हैं जहा से आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकतें हैं।

लेकिन जैसा की मैंने ऊपर लाइन में ही बताया कि इसे बार-बार बिना किसी कारण और जरूरत के चेक न करें

Conclusion

दोस्तों निष्कर्ष में बस यही कहना चाहूंगा कि जहा तक मै देखता हु की सिबिल स्कोर ख़राब या कम होने का कारण ज्यादातर Cases में क्रेडिट कार्ड का Role होता हैं।

जो हम बिना सोचे समझें ले लेते हैं। और कुछ कारणों के उसका पेमेंट टाइम पर या करते ही नहीं हैं।

जो आपके सिबिल स्कोर को बहुत तेजी से कम कर देता हैं। और उसके बाद में समस्या उतपन्न होती हैं।

जिसके कारण आपको लोन मिलाने में समस्या होती हैं। अगर आपको लोन मिलता भी हैं तो बैंक आपसे अधिक Interest Rate चार्ज कर सकती हैं।

जो आपका एक तरह का नुक्सान ही हैं।

दोस्तों अगर आप चाहते हैं की जल्दी सिबिल स्कोर कैसे सुधारे तो बिना अच्छे से जाने समझे अब कोई भी क्रेडिट कार्ड मत लेना।

और अगर कोई पहले से है उसकी Full Payment टाइम पर कीजिए। इससे आपका सिबिल स्कोर जल्दी ठीक होने में मदद मिलेंगी।

इससे आलावा अगर आपको कोई और लोन चल रहा हैं तो उसके Repayment पर ध्यान दीजिए। और एक भी EMI Bounce मत होने दीजिये।

देखिएगा आपका सिबिल स्कोर जल्दी ही अच्छा हो जायेगा।

FAQ’s

Remove Credit Card Settlement from CIBIL

Q. सिबिल स्कोर कितने दिन में बढ़ता है?

Ans: –  दोस्तों जल्दी से सिबिल स्कोर बढ़ाने चक्कर में न पड़े ,  सिबिल स्कोर कैसे सुधारे इसके बारें में विचार करें ।

यह धीरे -धीरे बढ़ता हैं औसतन 45 – 50 Days लगता हैं। ऊपर दिए हुए Steps को Follow करें सिबिल स्कोर ठीक हो जायेगा।

Q. बार बार चेक करने से क्या सिबिल स्कोर कम हो जाता है?

Ans: –  दोस्तों अगर आप Pan Card No.से अपना सिबिल स्कोर बार बार चेक कर रहे हैं। या किसी बैंक / फाइनेंस कंपनी से चेक करवा रहें हैं तो हो तो आपका सिबिल स्कोर धीरे कम होता हैं।

इसके साथ ही आपके Credit History में Enquiry भी दिखती हैं। जो की अच्छी बात नहीं हैं।

दोस्तों कम से कम आपका सिबिल स्कोर 700 या फिर उससे ऊपर रहना चाहिए। आपको बार बार सिबिल कोर चेक नहीं करना चाहिए।

Q. क्या 500 एक खराब क्रेडिट स्कोर है?

Ans: –  जी हा :- दोस्तों 500 का सिबिल स्कोर अच्छा तो सिबिल स्कोर बिलकुल भी नहीं हैं। [ सिबिल स्कोर तुरंत कैसे सुधारें ]

लेकिन इसका मतलब ये नहीं हैं की आपका सिबिल स्कोर अब ठीक नहीं होगा या फिर आपको लोन नहीं मिलेगा ।

जैसा की मैंने पहले ही बताया की सभी के समय में Competition बहुत हैं हर तरह की कंपनी Available हैं।

लेकिन ऐसे समय में आपकी Genuinity देखी जाती हैं।

Q. मैं 3 महीने में अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधार सकता हूं?

Ans: – दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि सिबिल स्कोर कैसे सुधारे तो इसके लिए आपको थोड़ा टाइम देना पड़ेगा।

अपने EMI और Credit Card का Payment Time पर कीजिए।

Delay Payment या Bounce मत होने दीजिए सिबिल स्कोर अपने आप ठीक हो जायेगा।

इसमें सबसे ज्यादा Help क्रेडिट कर सकता हैं। जल्दी सिबिल कोर ठीक करने का यह बहुत कारगर तरीका हैं।

अगर आप इसका इस्तेमाल करना जानते हो तो , इसके आलावा आप कोई छोटा – मोटा लोन ले और उसे समय पर पेमेंट कर शुरू करें।

Q. How can I check my CIBIL score for free?

Ans: – दोस्तों अभी Online बहुत सी Website है जहा से आप अपना CIBIL Score चेक कर सकते है।

बस आपको अपनी कुछ Details देनी पड़ेगी और Mobile No. Verify करना पड़ेगा और आप आसानी से अपना CIBIL Score चेक कर सकते है।

आप अपना Feedback इस पोस्ट के बारें में जरूर शेयर करें।

Friends, I like to know about Finance and share it with you. On this Website you mostly get important Information related to Financial News. Which will help you in the Future and keep you Updated. So Subscribe to the Notifications of my Website.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x