सिर्फ 5 मिनट में निकालें PF – जानिए PF निकालने का सबसे आसान तरीका !

PF निकालने का सबसे आसान तरीका: – दोस्तों काम करने वाले हर व्यक्ति के लिए Employees’ Provident Fund (EPF) एक सुरक्षित Investment और भविष्य की वित्तीय सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

लेकिन जब जरूरत पड़ती है, तो PF निकालने की Process कई लोगों के लिए समस्या लगती है। अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि “पीएफ निकालने का सबसे आसान तरीका क्या है?”, तो यह Article आपके लिए सबसे सही जगह है!

हम इस आर्टिकल में Online PF निकलने के Process को बारीकी से समझने वाले हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए है जिनका UAN Active है और KYC पहले से Update है।

अगर ये दोनों Update नहीं है तो आप अपने PF को Online नहीं निकल पाएंगे तो इसे जरूर चेक कर लें ।

PF का पैसा कब निकलना चाहिए !

PF निकालने से पहले यह समझना जरूरी है कि आपको PF कब निकलना चाहिए या फिर आप इसे कब निकल सकते हैं:

  • After Leaving the Job: अगर आपने नौकरी छोड़ दी है और 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं तो भी उस खली समय survive करने के लिए PF निकल सकतें हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • Medical Emergency: अगर खुद या परिवार के किसी सदस्य के इलाज के लिए पैसो की जरूरत है तो भी आप PF का पैसा आसानी से निकल सकते हैं।

 

  • Marriage or Studies: अपनी या बच्चों की शादी अथवा पढ़ाई के लिए भी पैसा निकाल सकते हैं।

 

  • To Build or Buy a House: प्लॉट या घर खरीदने के लिए या फिर उस लोन चुकाने के लिए भी आप PF का पैसा निकल सकते हैं।

 

  • After the Age of 58: आप Retirement के समय पर भी पूरा PF का पैसा निकाल सकते हैं।

Online PF निकालने का सबसे आसान तरीका । Step-by-Step 

इसमें हम Step-by-Step Guide बताएँगे कि कैसे आप Online तरीके से अपना PF बिना परेशानी के निकाल सकते हैं। चलिए,

अब सीधे उस Process को जानते हैं जो आपको 10 मिनट में PF निकालने में आपकी मदद करेगी:-

Step-1

तो सबसे पहला Step यह हैं कि आपको Google Open करना है और उसमें लिखना है PF Withdrawal Process EPFO। जैसा की आप निचे देख सकते।

Step-2

जैसे ही आप इतना लिखकर Search करेंगे तो आपको कई सारे रिज़ल्ट Google में दिखेंगे । इसमें से आपको इस Website (unifiedportal-mem.epfindia.gov.in) पर Click करना है।

आपको Click करते समय ध्यान देना है। की URL यहीं होना चाहिए जो मैंने Mention किया हुआ। नहीं तो आप Directly इस URL पर भी जा सकते हैं, तो भी आप वहाँ पर Re-Direct हो जाएंगे।

Step -3

जैसे ही आप इस Page पर आओगे तो आपसे आपका UAN जो की आपके Pay slip पर होता है और Password पूछा जायेगा। साथ ही एक Captcha Fill करके आपको Sign-in कर लेना हैं ।

अगर आपको Password नहीं पता है, तो उसे आप इसे Forget Password करके New Generate भी कर सकते हैं।

Step-4

जैसे ही आप Sign-in करेंगे तो आपके Register मोबाइल नंबर पर एक Varification Code जाता है।

वो आपको यहाँ पर डालना रहता है और साथ ही एक Captcha Fillकर के आपको Submit करना रहता है।

Step- 5

फिर Main Menu आपको Online Services में जाना है।और उसमें Claim Form पर क्लिक कर देना है। आप यहाँ से आप अपनी Profile भी Cross चेक कर सकते है।

Claim Form पर जाने से पहले आपको एक बार अपनी Member Profile जरूर चेक कर लेना है। जो आपके Right-Side में दिख जाता हैं।

Step- 6

जैसे आप अपनी Claim Form पर जाएंगे तो आपको कुछ इस तरह का आपका Claim Form दिखता है जहाँ से आपको PF Withdrawal का Claim करना रहता है।

यहाँ पे आपका अकाउंट नंबर डालकर आपको Verified करना पड़ता है। तभी जाके आप इसे आगे Process कर सकते हो। अगर अकाउंट नंबर Verified नहीं होगा तो ये आगे Process नहीं होगा।

Step- 7

तो आपको ध्यान देना है कि आपका अकाउंट नंबर इसमें Verified होना चाहिए। जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं Image में बैंक अकाउंट नंबर के सामने आपको एक Green Tick मिलेंगे। वो Green Tick खोना चाहिए।

उसके बाद आपको नीचे Scroll Down करना हैं और Proceed for Online Claim के Button पर चले जाना हैं।

Step- 8

उसके बाद आप इस Page पर Re-Direct हो जाएंगे। वहाँ पे आपको आपकी पूरी Details दिखेगी और पूछा जाएगा कि आप क्या अप्लाई करना चाहते हो !

यहाँ पे जो Form Open होता है यहाँ पे कुछ Details आपको थोड़ा ध्यान से Fill करनी होती है जो मैंने यहाँ पे आपको बताया हैं । आप इसे एक बार देख लीजिए फिर इसे Fill करके आगे Process कीजिये।

Step- 9

आप देख सकते हैं वहाँ पे I Want to Apply For लिखा हुआ है। तो आपको Advance PF Form को चुन लेना हैं। 

Select Services: – इसमें आपको उस Employer का चुनाव करना है जिससे आप PF निकालना चाहते हैं।

Example: – अगर आप दो कंपनी में काम करके आये हैं। तो यहाँ पे आपको दोनों कंपनी का एक No. होता है और अगर आपने एक ही कंपनी में काम किया है तो आपको एक ही No. दिखेगा।

तो Simple सा मतलब है की आपको उस Employer का ID ये Select करना है की जिसमें से आपको PF निकलना है।

उसके बाद आपको यहाँ पे Purpose Select करना है की आप अपना PF क्यों निकालना चाहते हैं और Amount डालना है और Address Fill करके आगे Process करना है।

Step-10

इसके बाद आपको चेक या पासबुक का फोटो अपलोड करके नीचे Disclaimer के Check Box को क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको Get Aadhar OTP के करके आगे बढ़ना है।

इसके बाद आपको एक Verification Code आएगा जो आपको नीचे Fill कर देना है।

Step-11

यही लास्ट Main Step था, जिसके बाद आपका आपके का Claim Submit हो जाता है और उसका Claim Form PDF में Download हो जाता है। Submitted Claim form Ack will Get Downloaded ।

Usually, एक 7 से 10 दिन के अंदर Amount Credit हो जाता है आपके अकाउंट में।

Conclusion

Final Conclusion मैं यही कहना चाहूंगा कि PF आपका एक तरह का Investment हैं तो बिना किसी Emergency या फिर किसी जरूरी काम के बिना इसे ना निकले।

जब भी आप PF निकालने जाएंगे तो आपको ये ध्यान रखना है कि आपका आधार नंबर और आपका मोबाइल नंबर एक दूसरे से लिंक रहे। आपका मोबाइल नंबर आपके पास रहे क्योंकि कई बार आपको Varification Code आते हैं।

बाकी कुछ नहीं आप ये Step Follow करके आसानी से अपना PF निकाल सकते हैं। मैंने पीएफ निकालने का सबसे आसान तरीका (PF Nikalne ka Sabse Aasan Tarika) बताया जिसे आप मोबाइल या फिर अपने लैपटॉप से बड़े आराम से कर सकते हैं।

आपका कुछ Query रहेगा तो आप Comment कर सकते हैं ।

FAQ’s

Q.1. मैं अपना पीएफ तुरंत कैसे निकाल सकता हूँ?

Ans: – PF निकालने की प्रक्रिया तुरंत नहीं होती, लेकिन पीएफ निकालने का सबसे आसान तरीका (PF Nikalne ka Sabse Aasan Tarika) मैंने अपने इस पोस्ट में बताया हैं।

जिसे आप Online अपने मोबाइल और System से Process कर सकते हैं। पीएफ निकालने का सबसे आसान तरीका ये है की आप अपना UAN Active और KYC Update रखें ।

Q.2. PF का पैसा कितने दिन में निकल जाता है?

Ans: –वैसे अगर आप PF Online निकाल मतलब आपने Claim Form ऑनलाइन भरा है तो इसमें 15-20 दिन के अंदर अमाउंट आपके बैंक में आ जाता हैं अगर इसमें कोई डॉक्यूमेंट की गड़बड़ी न हो।

अगर वही आपने Claim Form को ऑफलाइन भरा है तो इसमें 30-45 दिन या उससे ज्यादा का समय भी लग सकता हैं

कई बार आपका Claim Reject भी हो सकता है जिससे इसमें देरी हो सकती है, इसलिए Claim Form सावधानी से भरें।

Q.3. क्या मैं अपनी 100% पीएफ राशि निकाल सकता हूं?

Ans: – हां, लेकिन केवल इन हालात में:

  • Unemployment
  • Retirement
  • Medical emergency

अगर आप इन हालातो से गुजर रहे तो 100% PF निकलने की भी Request कर सकते हैं।

Q.4. 1 साल में कितनी बार पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं?

Ans: – Usually आप साल में 1 बार यो भी किसी जरूरी काम के लिए जैसे की घर खरीदने, शादी, पढ़ाई के लिए , मेडिकल केस या होम लोन जैसी जरूरतों के समय कर सकते हैं।

पूरी रकम निकालने के बाद PF Account बंद हो जाता है, इसलिए सोच-समझकर कदम उठाएं।

Q.5. क्या हम घर खरीदने के लिए पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं?

Ans: – हां, ये विकल्प हैं:- होम लोन चुकाने के लिए भी PF इस्तेमाल कर सकते हैं। कोशिश करे की प्रॉपर्टी में अपनी पत्नी का भी नाम जोड़े।

Friends, I like to know about Finance and share it with you. On this Website you mostly get important Information related to Financial News. Which will help you in the Future and keep you Updated. So Subscribe to the Notifications of my Website.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x